जमशेदपुर टाटा स्टील प्लांट में होगा विस्फोट,ध्वस्त कर गिराया जाएगा 110 मी० ऊंचा चिमनी

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के टाटा स्टील परिसर में रविवार को एक बार फिर 110 मीटर ऊंची चिमनी विस्फोट कर गिरायी जायेगी. कंपनी के कोक प्लांट की बैटरी नंबर 5 की चिमनी उन्नत तकनीक के साथ दोपहर में गिरायी जायेगी. टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से शनिवार की रात बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है.

चिमनी को ध्वस्त करने का ठेका एडिफाइस इंजीनियरिंग, इंडिया सपोर्टेड बाय जेट डेमोलिशन, दक्षिण अफ्रीका कंपनी को दिया गया है। यह जानकारी टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से जिला प्रशासन को दी गई है.

रविवार को चिमनी कब गिरेगी यह सुबह के मौसम व अन्य स्थिति परिस्थिति के अध्ययन के बाद तय होगा । चिमनी गिराने के दौरान पर्यावरण को नुकसान न हो इसके लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा।

Share Now

Leave a Reply