ब्रेकिंग: पटना बिहटा स्टेशन में बेखौफ हुए बदमाश,टिकट के लिए कर दिया ताबड़तोड़ फायरिंग

File

दानापुर रेलवे मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट कटाने को लेकर जमकर फायरिंग होने की खबर है. बुकिंग काउंटर पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. इस घटना में एक व्यक्ति घायल होने का बताया जाता है. हालांकि घायल गोली लगने से हुआ है या मारपीट में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

गोलीबारी के वक्‍त स्‍टेशन पर मौजूद भारी भीड़ में भगदड़ की हालत बन गई।

मिली जानकारी के अनुसार पटना के बिहटा स्टेशन के तत्काल टिकट काउंटर पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की। काउंटर पर तत्काल टिकट लेने के लिए लगी कतार को तोड़कर दो युवक साइड से टिकट लेने की कोशिश करने लगे, जिसका विरोध करने पर उन्‍होंने मारपीट व गोलीबारी कर दी।

स्टेशन पर हुई फायरिंग की इस घटना से हड़कंप मच गया क्योंकि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त स्टेशन परिसर में काफी भीड़भाड़ी थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है और फायरिंग करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है.

बदमाशों ने एक के बाद एक तीन राउंड गोलियां चलाई जिससे बिहटा स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया. फिलहाल स्टेशन की स्थिति सामान्य है और पुलिस फायरिंग करने वाले लोगों को चिन्हित करने में लगी है.

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: