1 साल की बच्ची के पेट मे मिला भ्रूण…. जानकर रह जाएंगे हैरान

राँची: झारखंड की राजधानी राँची में एक अजीब मामला सामने आया है जिसको सुन कर आप भी हैरान रह जाएंगे यहाँ डॉक्टरों ने एक साल की बच्ची के पेट से अविकसित बच्चे को निकाला है, कुछ दिन पहले गिरिडीह के एक माता-पिता दर्द से कराहती अपनी एक साल की बच्ची को लेकर टाटीसिलवे स्थित स्वर्णरेखा अस्पताल पहुंचे जहाँ डॉक्‍टरों ने बच्ची के पेट में सूजन की वजह जानने के लिए जब अल्ट्रासाउंड किया तो उन्हें तो संदेह हुआ। उन्होंने बारी-बारी से सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एमआरआई भी कराया। पूरी जांच के बाद पता चल पाया कि बच्ची के पेट में बच्चा है। अस्पताल के डॉ. आलोक चंद्र प्रकाश और उनकी टीम ने तुरंत ऑपरेशन का मन बनाया और सर्जरी कर बच्ची के पेट से अविकसित भ्रूण को बाहर निकाला।

ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है, उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। डॉ. आलोक ने कहा कि यह मामला खुद में ही काफी अनोखा है. दुनिया भर में अब तक इस तरह के 200 से भी कम मामले मिले है। भारत के कुछ राज्यो में भी 5-6 मामले ऐसे मिल चुके हैं। इसे मेडिकल भाषा में फिटस इन फिटू कहा जाता है।

Share Now

Leave a Reply