यशवंत सिन्हा बने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार,सर्वसम्मत्ति से हुआ फैसला

यशवंत सिन्हा बने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार,सर्वसम्मत्ति से हुआ फैसला।

तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा को विपक्ष ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यशवंत सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त और विदेश मंत्री रहे हैं.

ये फैसला मंगलवार को दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक में हुआ. एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के घर हुई बैठक में 17 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया और यशवंत सिन्हा के नाम पर मुहर लगाई.

बैठक से पहले ही यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर अपनी उम्मीदवारी के संकेत दे दिए थे. उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, “टीएमसी में उन्होंने मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी, उसके लिए मैं ममता जी का आभारी हूं. अब एक समय आ गया है जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर अधिक विपक्षी एकता के लिए काम करना होगा. मुझे यकीन है कि वह इस कदम को स्वीकार करती हैं”

Share Now

Leave a Reply