दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने बुधवार को को न्यूज एजेंसी एएनआई को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई है, तभी से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर चेतावनी दी जा रही हैं।
दरअसल, स्वाति मालीवाल ने बीते दिनों रिएलिटी शो बिगबॉस सीज़न 16 में निर्देशक साजिद ख़ान को प्रतिभागी बनाए जाने के खिलाफ़ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी थी.
उन्होंने ट्वीट किया, ” जब से साजिद ख़ान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए आईबी मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है.. ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं. दिल्ली पुलिस शिकायत दे रही हूं, एफ़आईआर दर्ज करें और जाँच करें, जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें.”
जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जाँच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें! pic.twitter.com/8YBq5oJ5TV
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 12, 2022
अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने दावा किया है कि उन्हें (Swati Maliwal) सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी जा रही है. स्वाती मालीवाल ने दावा किया है कि ऐसा उनके साथ इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर आपत्ति जताई थी.