आमिर खान और कियारा आडवाणी के विज्ञापन में विवाद,मध्य प्रदेश के मंत्री ने जताई आपत्ति,जाने पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपने नए विज्ञापन को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दोनों स्टार्स ने एक बैंक के लिए ये ऐड शूट किया है. इसे लेकर अब आमिर खान ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को आमिर और कियारा का नया ऐड पसंद नहीं आ रहा. यूजर्स का कहना है कि इस ऐड से उनकी सामाजिक भावनाएं आहत हो गई हैं.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई है.

इस पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “एक निजी बैंक के लिए अभिनेता आमिर ख़ान जी का विज्ञापन मैंने भी देखा है. मेरा उनसे अनुरोध है कि भारतीय परंपराओं और रीति-रवाजों को ध्यान में रखकर आगे इस तरह के विज्ञापन करें.”

उन्होंने कहा, “लगातार, ख़ासकर आमिर ख़ान जी के बारे में इस तरह का भारतीय परंपरा, रीति रिवाजों और देवी-देवताओं के जो आते रहते हैं मैं इसे उचित नहीं मानता हूं. इस तरह के तोड़ मरोड़ के अभिनय करने से धर्म विशेष की भावना आहत होती है. इसलिए किसी की भी भावना को आहत करने की इजाज़त उन्हें नहीं है, ऐसी मेरी मान्यता है.”

दरअसल एक निजी बैंक के विज्ञापन में आमिर ख़ान शादी के बाद दामाद बनकर दुल्हन के घर में गृह प्रवेश करते हुए नजर आते हैं.

इस गृह प्रवेश को विज्ञापन में इस तरह से पेश किया गया है कि पुरानी प्रथाओं को तोड़कर अब दूल्हा, दामाद बन रहा है.

विज्ञापन में आमिर ख़ान के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी हैं.

इसे पढ़ें-झारखंड की यूनिवर्सिटी में एग्जाम देंगी ऐश्वर्या राय बच्चन ? जारी हुआ एडमिट कार्ड

रांची के लोगो के लिए खुशखबरी 2023 में JSCA स्टेडियम को T20 मैच की मेजबानी मौका

Share Now

Leave a Reply