साइबर अपराधियों से आम लोग ही नहीं बल्कि अधिकारी भी परेशान हैं. खबर राजधानी पटना से है जहां साइबर फ्रॉड ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के खाते से पैसे निकासी कर धोखाधड़ी की ।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आमिर सुबहानी के अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए। उनके खाते से कुल 90000 रुपये की धोखाधड़ी की जा रही थी। लेकिन गनीमत रही कि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और ईओयू को इसकी जानकारी दी। हालांकि जालसाज पैसे की निकासी नहीं कर सका था। 90000 रुपये को बैंक खाते में ब्लॉक कर दिया गया था। फिलहाल वही आगे की कार्रवाई जारी है।
उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और इसकी सूचना ईओयू (EOU) को दी और दो घंटे के अंदर उस जालसाज को टीम ने पकड़ लिया. यह पूरी घटना रविवार की है.
स्मार्टफोन के लिए खून बेचने ब्लड बैंक पहुंची लड़की,कर्मचारियों को पता चली बात फिर हुए ये
इधर, मामले में ईओयू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. गिरफ्तार साइबर फ्रॉड का आपराधिक इतिहास क्या है, कितने दिनों से वह इस तरह का काम कर रहा है ऐसे तमाम सवालों को लेकर ईओयू की टीम गिरफ्तार किए गए जालसाज से पूछताछ कर रही है.
इसे पढ़ें-मटन बनाने पर हुआ पति-पत्नी में विवाद,बीच बचाव में पड़ोसी की मौत, जानिए मामला