ब्रेकिंग: ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे

भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास रचते हुए यूके के नए प्रधानमंत्री होंगे. ऋषि सुनक ने पेनी मोरडॉन्ट को मात देते हुए जीत हासिल की है. ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिल रहा था, जबकि पेनी मोरडॉन्ट समर्थन में काफी पीछे रह गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. सूत्रों की मानें तो ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं.

सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल ‘सुनक को नेता चुना। उन्हें चुनौती देने वाली पेनी ने मॉरडॉन्ट ने नाम वापस ले लिया। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी नाम वापस ले लिया था।

सुन की जीत का एक बड़ा कारण उनकी बैंकर की छवि है। बतौर PM ट्रस के विफल रहने का सबसे बड़ा कारण आर्थिक मोर्चे पर विफल रहना था। ब्रिटेन में महंगाई चुनाव का अहम मुद्दा रहा।

शाम करीब 5.30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) कंजर्वेटिव सांसद और पेनी मॉरडॉन्ट के समर्थक जॉर्ज फ्रीमेन मीडिया के सामने आए। उन्होंने बड़ा खुलासा किया। कहा- पेनी के पास 100 सांसदों का समर्थन नहीं है। अगर वो इसे जुटा भी लेती हैं तो अगले चरण में मुश्किल होगी। लिहाजा, पेनी के सभी समर्थक उन्हें यही सलाह दे रहे हैं कि वो सम्मान से नाम वापस ले लें।

Share Now

Leave a Reply