PUBG खेलने से रोका तो मां को मारी गोली, घर में दो दिन बंद रखी लाश..

PUBG खेलने से रोका तो मां को मारी गोली, घर में दो दिन बंद रखी लाश..

ऑनलाइन गेम पबजी के लत के शिकार 16 साल के एक बच्चे ने गेम खेलने से रोकने पर अपनी मां की ही गोली मार कर हत्या कर दी. घटना लखनऊ के पीजीआई पुलिस थाने के तहत यमुनापुरम कॉलोनी की है .

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एडिशनल डीसीपी कासिम आबिदी ने बताया, ” लखनऊ के पीजीआई पुलिस थाने के तहत यमुनापुरम कॉलोनी में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती थी. महिला के पति जूनियर कमीशंड ऑफिसर हैं और फिलहाल पश्चिम बंगाल में तैनात हैं. ”

पुलिस के मुताबिक, ”16 साल का यह बच्चा ऑनलाइन गेम पबजी के लत का शिकार है. उसने बताया कि उसकी मां उसे ये गेम खेलने से मना करती थी. इसलिए उसने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से ही मां की गोली मारकर हत्या कर दी. बच्चे ने शनिवार की रात और रविवार की सुबह के बजे तड़के तीन बजे इस घटना का अंजाम दिया है ”

हत्या का आरोप में महिला के ही 16 साल के बेटे पर है। उसने तीन दिनों तक घर में 10 साल की बहन के साथ मां की लाश को रखा। हत्या की वजह मोबाइल गेम PUBG बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि PUBG न खेलने देने से नाराज किशोर ने मां को 6 गोलियां दाग दीं।

इसे पढ़ें-मुकेश अंबानी परिवार की छोटी बहू की रखी गयी अरंगेत्रम सेरेमनी,ये स्टार्स हुए शामिल देखे Video

ADCP काशिम आब्दी के मुताबिक, बेटा मोबाइल पर गेम खेलने का आदी था, लेकिन साधना उसे गेम खेलने से रोकती थीं। शनिवार की रात भी उन्होंने बेटे को गेम खेलने से मना किया। बेटा इससे नाराज हो गया। रात करीब 2 बजे जब साधना गहरी नींद में थीं, उसने अलमारी से पिता की पिस्टल निकाली और मां की हत्या कर दी। इसके बाद बहन को डरा-धमकाकर उसी कमरे में बंद कर दिया।

बिहार: सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा,पुलिस ने दो युवक समेत 4 महिला को धर दबोचा..

Share Now

Leave a Reply