चिराग पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जाने क्या है मामला

BIHAR: लोक जनशक्ति पार्टी के पारस गुट और चिराग गुट के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। दोनों तरफ से लगातार बयानबाजी के बाद अब धमकियां भी मिल रही हैं। लोक जनशक्ति पार्टी और पारस गुट के नेता केशव सिंह बुधवार को पटना के शास्त्रीनगर थाने पहुंचे और चिराग पासवान और उनके गुट के प्रवक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। केशव सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, जिसके चलते उन्हें प्राथमिकी दर्ज करवाना पड़ रहा है।

केशव सिंह ने अपनी बात बताते हुए कहा कि मेरे फोन पर बुधवार सुबह 11:16 बजे 9006954678 से फोन आया। इस नंबर से लगातार 6 कॉल आ चुकी हैं। फोन उठाते ही उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कहा गया कि तुम बड़े हीरो बन रहे हो। तुम चिराग पासवान के खिलाफ बयान देते हो और पशुपति कुमार पारस के कार्यक्रम को सफल बना रहे हो। तुम्हें मार देंगे।

उन्होंने कहा कि उनके दो प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू और चंदन सिंह हैं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि चिराग पासवान और उनका समूह मुझे मारने की कोशिश कर रहा है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: