जमशेदपुर: 04 जून 2021 को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सी0एच0 एरिया पेट्रोल पम्प के समीप घटित गोलीकांड का उद्भेदन पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त 07 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त देसी कट्टा डबल बैरल- 01, देसी पिस्टल- 01, जिंदा कारतूस- 05, खोखा- 01, मोबाइल- 05 तथा मोटरसाइकिल बरामद किया गया।