Kolkata: शारदीय नवरात्रि 2021 की शुरुवात हो चुकी है, आज नवरात्र का पहला दिन है, जिसको लेकर कई जगह अलग अलग तरह के पंडाल बनाये जाते है जो लोगो के आकर्षण का केंद्र भी होते है, इस बार कोलकाता में कुछ इस तरह का पंडाल तैयार किया गया है जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित करेगा। कोलकाता में इस बार बुर्ज खलीफा के तर्ज पर दुर्गा पंडाल तैयार किया जा रहा है।
श्रीभूमि सपोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सुजीत बोस ने बताया कि इस पंडाल को 145 फ़ीट की ऊँचाई दी गई है और इस पंडाल को बनाने में करीब 250 कर्मचारी पूरी मेहनत से लगे हुए है। उन्होंने बताया के पूजा में कोविड गाइडलाइंस पूरा ख्याल रखा जाएगा और इसके अनुसार ही पूजा होगी।