कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने पर क्या बोले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दिल्ली में
पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आप मुख्यमंत्री और अध्यक्ष दोनों पद एक साथ संभाल सकते हैं?
अशोक गहलोत ने मीडिया से बात की. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी काम देगी वे उसे पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा, “मैं जहाँ भी रहूँ, 1 पद पर, 2 पद पर, 3 पद पर या कहीं पर भी नहीं, तो मुझे ऐतराज़ नहीं होगा, मेरी इच्छा तो ये रहेगी कि मैं कोई भी पद पर नहीं रहूं अब, मैंने बहुत पद संभाल लिए हैं, अब मैं मैदान में उतरकर, राहुल गांधी जी के साथ दौरे करना चाहता हूं.”

ये लोग धर्म के नाम पर चुनाव जीते हैं. कांग्रेस की मज़बूती के लिए मेरी जहां भी ज़रूरत होगी मैं पीछे नहीं हटूंगा.
अशोक गहलोत ने कहा, “हम देशभर के लोगों को आह्वान करके सड़कों पर लाएं और ये जो फासिस्ट लोग बैठे हुए हैं, इनके खिलाफ हम लोग मोर्चा खोलें. सोनिया गांधी जी के साथ मनमोहन सिंह जी का शासन बेमिसाल था. अब कोई कोलगेट, 2जी स्पेक्ट्रम, लोकपाल का नाम नहीं ले रहा है. इन्होंने देश को बर्बाद करके रख दिया है.

https://mobile.twitter.com/ashokgehlot51/status/1572530926734942211?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1572530926734942211%7Ctwgr%5E1f7772356b13a7f86a86d8ea75e70aa8d9413c87%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-62976822

Share Now

Leave a Reply