राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता ‘जगदानंद सिंह को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया है. बुधवार यानी आज पार्टी कार्यालय में हुई राज्य परिषद की बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की गई.
इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. बैठक में लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में भाजपा को साल 2024 में उखाड़ फेंकने की बात कही, वहीं तेजस्वी यादव ने विधायकों और मंत्रियों के ऊपर संगठन को तरजीह देने की बात कही.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के आग्रह के बाद जगदानंद सिंह ने अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी लेना स्वीकार किया. वे इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं.
बता दें कि बिहार की सत्ता में मुख्य भागीदार RJD की अपनी पार्टी में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत सोमवार RJD कार्यालय में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्यकाल खत्म होने के बाद दोबारा इस पद के लिए नामांकन किया था, जिसके प्रस्तावक तेजस्वी यादव बने थे.
प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए जगदानंद के विरोध में कोई खड़ा नहीं हुआ था. इसलिए उन्हें निर्विरोध चुन लिए गया. मंगलवार को इसकी औपचारिक घोषणा की गई.
जगदानंद सिंह के बारे में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. जो कि समाजवादी विचार वाले हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी मजबूत हुई है. तेजस्वी ने RJD के 2020 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का श्रेय जगदानंद को दिया था।