Ranchi: यदि आपको घर में दूध, सब्जी, फल,सहित अन्य सामानों की जरूरत है तो वह शनिवार शाम 4:00 बजे से पहले खरीद ले क्योंकि शनिवार शाम 4:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक झारखंड में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। सब्जी-फल आदि की फुटपाथ की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। सिर्फ मेडिकल शॉप और स्वास्थ्य से जुड़े सामान बेचने वाले दुकानों को इससे रियायत दी गई है। इस दौरान बेवजह घर से पैदल या गाड़ी लेकर निकलने पर पूरी तरह से परहेज करे। प्रशासन ने बेवजह से से नही निकलने की लोगो से अपील की है।
बंद के दौरान खनन, निर्माण, औद्योगिक प्रतिष्ठान और कृषि से जुड़े कार्य पर भी रोक नहीं है लेकिन इनसे जुड़ी दुकानें रविवार को बंद रहेगी। इसलिए अगर इन सब चीजों से जुड़ी सामग्री की जरूरत रविवार को है,तो उसकी खरीदारी शनिवार को ही कर ले।
बंद के दौरान सरकार के निर्देशों का पालन हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई होगी।
साथ ही साथ पूर्वी सिंहभूम जिले को छोड़कर सभी जिलों में सभी दुकानें शाम चार बजे तक खुल सकेंगी! वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में कपड़ा, जूता, ज्वेलरी और आभूषण की दुकानें बंद रहेंगी, वहीं अन्य दुकानों को खोला जा सकेगा। इस बार सैलून को भी सभी 24 जिलों में खोलने की अनुमति दी गयी है!