एचईसी प्लांट परिसर से रुपये 26 क्विंटल पीतल के रॉ मैटेरियल की चोरी

RANCHI: एचईसी प्लांट परिसर से रहस्यमय ढंग से 26 क्विंटल पीतल के रॉ मैटेरियल की चोरी कर ली गई. चोरी गए पीतल की कीमत बाजार में 42 लाख रुपये से अधिक है.

जहां से चोरी की गई, वह बंद कंटेनर होता है. जिसे निगरानी में ही खोला जाता है. जबकि पूरा परिसर कड़ी सुरक्षा के घेरे में है. 24 घंटे वहां सीआइएसएफ जैसे अर्द्धसैन्य बल सुरक्षा के कमान संभालते हैं. जिस कंटेनर से चोरी की गई, वह भी बंद था. कंटेनर खोलने के दौरान उससे चोरी किए गए सामानों की जानकारी मिली.

प्लांट के गेट पर सीआईएसएफ का पहरा है. इसके साथ ही प्लांट के सभी शॉप में निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड हमेशा तैनात रहते हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि के भीतर के कर्मियों की मिलीभगत से ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

कंपनी की ओर से प्लांट मैनेजर ने धुर्वा थाना में एफ आई आर दर्ज कराई है. धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: