Breaking: बिहार में बदला मौसम का मिजाज ,राजधानी पटना में जोरदार बारिश मौसम विभाग का अलर्ट जारी

बिहार में बदला मौसम का मिजाज ,राजधानी पटना में जोरदार बारिश,अलर्ट जारी

राजधानी पटना में झमाझम बारिश के बाद मौसम में बदलाव हुआ है. शनिवार की सुबह से ही मौसम खुशनुमा था. आसमान में बादल छाए रहे. इसके बाद हुई बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना मौसम विभाग की ओर से आज बिहार के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है.

बिहार की राजधानी पटना में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शनिवार की सुबह झमाझम मूसलाधार बारिश हुई. लगभग तीन घंटे तक जमकर बारिश हो गयी. इसके बाद शहर पानी-पानी हो गया. निगम कर्मियों की हड़ताल के कारण कई दिनों से ठप सफाई व्यवस्था के कारण बारिश के बाद शहर की स्थिति और भी नारकीय हो गयी है.

बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शनिवार को बिहार के पटना, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, अरवल और दरभंगा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के मध्यम दर्जे की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात गिरने की संभावना है. मौसम को देखते हुए इन जिलों के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

वहीं उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि आइएमडी की मानें तो समान रूप से पूरे प्रदेश में ठनका गिरने की आशंका है. इसको लेकर लोगों को सलाह दी गयी है कि वह बारिश के समय पूरी तरह सतर्क रहे।

Share Now

Leave a Reply