बिहार के कई शहरों से बच्चा चोरी के शक में मारपीट की खबरें सामने आई हैं। शनिवार की रात नवादा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और खगड़िया में भीड़ ने अफवाह के बाद लोगों के साथ मारपीट की है। नवादा के पोस्टमार्टम रोड और नवीन नगर मोहल्ले के पास तो युवक की भीड़ ने इसलिए पिटाई कर दी कि उसने साड़ी पहन रखी थी।
नवादा में पकड़ा गया लड़का नाबालिग बताया जा रहा है। वो किराए के मकान में रहकर इंटर की पढ़ाई करता है। लोगों का आरोप है कि युवक साड़ी पहन कर मुहल्ले में घूम रहा था। जब लोगों ने उसे इस हाल में देखा तो कुछ ने बच्चा चोर होने का शोर मचा दिया। इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
वही समस्तीपुर में भी युवक की पिलर से बांधकर उसकी पिटाई की। फिर पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। पिटाई के बाद युवक को लोगों ने मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया।
उसने महिलाओं के नकली बाल भी लगा रखे थे। लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में उसे जमकर पीटा। हालांकि समय रहते पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से बचा अस्पताल में भर्ती कराया।