उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में रांची पहुंचे। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वे जमशेदपुर पहुंचे।
इसके बाद वे आज धनबाद के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-भारतीय खनि विद्यापीठ (IIT-ISM) धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. धनबाद में आयोजित होने वाले 43वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे. समारोह में साल 2023 बैच के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संस्थान के कुल 1,917 शोधार्थियों और छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे.
IIT-ISM धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह में उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. अब उनके इस दौरे को लेकर सुरक्षा कारणों को मद्देनजर रखते हुए यातायात के लिए शहर के मार्ग में बदलाव किया गया. इसके साथ ही 2 घंटे तक शहर में गाड़ियों का आगमन भी बंद किया है.
दरअसल,आईआईटी-आईएसएम धनबाद में आज दीक्षांत समारोह है, जिसमें शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे हैं। इसे लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है। यह कार्यक्रम धनबाद में है। इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई है, उसे हम साझा कर रहे हैं।