बिहार के कैमूर में दो महिला होमगार्ड के सरेआम 58 साल के एक शिक्षक को पीटने का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिला होमगार्ड को तीन महीने के लिए नौकरी से निलंबित कर दिया है.
ये घटना कैमूर ज़िले के भभुआ की है जहां शुक्रवार को ट्रैफिक संचालन के दौरान ये घटना घटी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बुजुर्ग टीचर बार-बार पूछ रहे कि मेरी गलती क्या है, ये तो बताइए… मैं तो साइकिल से सड़क पार कर रहा था, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी। दनादन लाठियां टीचर पर चलाती रहीं । डर कर कोई रोकने तक नहीं आया।
बिहार की डंडामार महिला पुलिस। देख रहें हैं मुख्यमंत्री जी! उम्र का भी खयाल नहीं। ये वीडियो कैमूर जिले के भभुआ के मंडल कारागार के पास का है। बरहुली गांव निवासी नवल किशोर पांडेय डीपीएस में टीचर हैं। @bihar_police @PIB_Patna @RJDforIndia @NitishKumar #BiharPolice #rohtas #kaimur pic.twitter.com/GmhmqITIKV
— NBT Bihar (@NBTBihar) January 21, 2023
65 साल के टीचर को डंडा मारती दोनों लेडी कॉन्स्टेबल का यह मामला शुक्रवार का है। हालांकि वीडियो आज सामने आया है।
इधर मीडिया में खबरें आने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई भी कर दी है। एसपी ललित मोहन शर्मा के अनुसार नंदिनी कुमारी और जयंती कुमारी नाम की दोनों महिला कांस्टेबल को 3 माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
Bihar: Video of two woman constable thrashing an elderly teacher in Kaimur district goes viral on social media
As soon as the matter came to our notice,SDPO Bhabua asked to probe it&submit the report within 24 hours. Action will be taken on the basis of report: Kaimur SP (21.1) pic.twitter.com/uorbA6upoq
— ANI (@ANI) January 21, 2023
58 साल के नवल किशोर का कहना है कि वो एक निजी स्कूल में अंग्रेज़ी विषय के शिक्षक हैं और शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जयप्रकाश चौक से वापस आ रहे थे. उस वक्त सड़क पर ट्रैफिक था और वो अपने साइकिल से रोड पार कर रहे थे.
महिला होमगार्ड ने उनसे कुछ कहा लेकिन वो इसे नज़रअंदाज़ करते हुए आगे बढ़ गए. इस पर एक महिला होमगार्ड साइकिल के आगे आ गईं और दूसरे ने पीछे से साइकिल पकड़ ली. दोनों उन्हें ये कहते हुए पीटने लगीं कि “आपने क्या कहा और क्यों गाली दी?”