टोयोटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बुलाई वापस,
वाहन में आई ये खराबी।
जापान की जानी मानी कार कंपनी टोयोटा ने अपने पहले बड़े पैमाने पर बनाई इलेक्ट्रिक कारों में से 2,700 को वापिस बुला रही है. कंपनी को डर है कि उनके पहिए चलती गाड़ी में खुलकर निकल सकते हैं.
टोयोटा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने यूएस, यूरोप, कनाडा और जापान में 2,700 bZ4X एसयूवी के लिए सेफ्टी रिकॉल जारी किया है.
उन्होंने कहा, “जब तक इसे ठीक नहीं कर लिया जाता, तब तक किसी को भी इन वाहनों को नहीं चलाना चाहिए.”
कंपनी ने Toyota bZ4X इलेक्ट्रिक SUV को वापस बुलाने के पीछे की वजह क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक एसयूवी के पहियों में आई खराबी को बताया है। कंपनी के मुताबिक तेज स्पीड में चलते वक्त कार के व्हील्स अलग हो सकते थे, जिस समस्या को ठीक करने के लिए यह रिकॉल किया गया है।
सवारी के लिए ये काफी खतरनाक हो सकता है। इस कारण कई तरह की मुसीबत का सामना भी करना पड़ सकता है। कंंपनी ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक करे अभी जांच के दायरे में ही है।