ब्रेकिंग: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हुए कोरोना संक्रमित,इंग्लैंड में टीम को लगा झटका

ब्रेकिंग: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हुए
कोरोना संक्रमित,इंग्लैंड में टीम को लगा झटका.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बीसीसीआई ने ट्वीट के ज़रिए इसकी जानकारी दी. भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच के लिए लंदन में है.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल वो टीम के होटल में ही आइसोलेशन में हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है.

भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत एक जुलाई से होगी। यह पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। पिछले साल भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची थी, लेकिन चार मैचों के बाद भारत के कुछ खिलाड़ी और कोच कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Share Now

Leave a Reply