चोरो ने एटीएम मशीन उखाड़ना चाहा … कैमरे के नज़र से बचने के लिए पहन लिया पीपीई किट

Bokaro: घटना चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चिकसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की है जहाँ चोरो ने बीती रात लगभग साढे 12 बजे से 1 बजे के बीच एटीएम से पैसा उड़ने की पूरी कोशिश की मगर वे सभी इस चोरी में सफल नही हो पाए। जब वे इस काम ने नाकाम हो गए तो चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़ दिया और खेत में फेंक दिया।

जब कुछ ग्रामीणों ने एटीएम मशीन का हिस्‍सा खेत में फेंका देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना चास मुफस्सिल थाना दी। जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने चोरों का सुराग पता करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें 2 चोर में एक ने पीपीई किट और दूसरा रेनकोट पहने नजर आया। चोरों ने सीसीटीवी की नजर से खुद को बचाने के लिए कैमरे को गीली मिट्टी से ढ़क दिया। चास मुफस्सिल थाना के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि मशीन के कैश बॉक्स को चोरों द्वारा काटा गया, लेकिन उसे ले जाने में असफल रहे। और उसे खेत में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कैश बॉक्स को जेसीबी से उठाकर वापस बैंक में रखवा दिया है।

Share Now

Leave a Reply