झारखंड में इस दिन तक होगी बारिश,इन इलाकों में खूब बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

झारखंड में इस दिन तक होगी बारिश,इन इलाकों में खूब बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग का मानना है कि झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है। दो दिनों से पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। राज्य के ऊपर एक विक्षोभ बना हुआ है, इस कारण बारिश हो रही है। 12 अगस्त को थोड़ा कमजोर होने की उम्मीद है। इसके बाद एक और विक्षोभ बन रहा है। मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आनेवाले पांचों दिन झारखंड के लिए बेहतर रहेंगे। मॉनसून सक्रिय रहेगा। 13 अगस्त से एक बार नया सिस्टम बना रहा है। इस कारण पूरे राज्य में बारिश होगी।

पिछले दो दिनों से राजधानी रांची में रुक रुक कर बारिश हुई है। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे में लगभग 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है। हालांकि 12 अगस्त में बारिश थोड़ी थमेगी लेकिन 13 अगस्त से फिर माध्यम से भारी बारिश राज्यभर में होगी ।

बताया कि 13 अगस्त को राजधानी रांची के अलावे बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ और दक्षिणी इलाके जैसे पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसांवा में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।साथ ही राज्य में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं का झोंका भी चल सकता है।

आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में अब तक 607 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अभी तक राज्यभर में महज 319 मिमी बारिश हुई है। राज्य में सामान्य से 47 मिमी बारिश कम हुई है। अबतक रांची में 450 मिमी और जमशेदपुर में 636 मिमी से अधिक बारिश हुई है।

Share Now

Leave a Reply