विश्व आदिवासी दिवस में भूपेश बघेल ने कहा,झारखंड-छत्तीसगढ़ से मिलता है देश को ऊर्जा और ऑक्सीजन
बघेल बुधवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित 2 दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति आदि संस्कृति है ।
इस समुदाय का नेतृत्व किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहा । इसलिए हमें मिल कर इसको संरक्षित और संवर्धित करने का प्रयास करना होगा। मंच देने का काम करना होगा। यही काम झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ देश को ऊर्जा और ऑक्सीजन देता है. कोविड संक्रमण काल के दौरान सबसे ज्यादा ऑक्सीजन इन दोनों राज्यों ने दिया है. इन दोनों राज्यों का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूं. दुनिया में एक दिन तो विश्व आदिवासी दिवस समारोह आयोजित होता है. लेकिन, हेमंत सोरेन जी ने दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया. यह बड़ी बात है.
उन्होंने जनजातीय समुदाय का आह्वान किया कि वे अपनी जड़ को न छोड़ें। जड़ मजबूत रहेगी तो आप सखुआ की तरह उग आएंगे।
बघेल बुधवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति आदि संस्कृति है।
इस समुदाय का नेतृत्व किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहा इसलिए हमें मिल कर इसको संरक्षित और संवर्धित करने का प्रयास करना होगा। मंच देने का काम करना होगा।