राजधानी में पटना में विद्युत कर्मियों का स्वागत एक गांव में झाड़ू से किया गया. कर्मचारियों को बिक्रम के गांव में स्मार्ट मीटर लगाना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि मामला बिक्रम थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के पास का है. स्मराट मीटर लगाने गए कर्मचारियों का पहले महिलाओं को साथ तीखा नोक झोंक शुरु हुआ.
महिलाओं को गुस्से में देख वहां उपस्थित विद्युत कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद काफी देर तक गांव में अफरा- रा-तफरी का माहौल बना रहा।
यो यो हनी सिंह का हुआ तलाक, पत्नी को दिए इतने रुपये , पूरी खबर पढ़े
दरअसल, बिक्रम नगर बाजार में बिजली विभाग उपभोक्ताओं के पुराने मीटर को हटाकर नए मीटर लगा रहे हैं. जिसका उपभोक्ताओं के द्वारा विरोध जताया गया है. उपभोक्ताओं का कहना है कि इस मामले में बिजली विभाग के कर्मियों से पुछने पर सर्विस तार से बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी जाती हैं.
बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जो लोग भी विभाग के काम में बाधा डालने की कोशिश किए हैं, उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। वहीं विक्रम थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक बिजली विभाग की तरफ से किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
इसके अलावा पुराना मीटर अपने साथ लेकर चले जाते हैं. इस प्रकार के हालात बिक्रम बाजार में शुक्रवार को भी देखने को मिले. जिसके बाद उपभोक्ताओं ने विरोध किया. इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों को झाड़ू दिखाकर महिलाओं ने विरोध जताया है. उपभोक्ताओं का आक्रोश देख कर अधिकारी और कर्मी वापस लौट गए.