वेब सीरीज में अंगूरी भाभी ने हद से ज्यादा बोल्ड सींस देखकर लोगो की दिलो धड़कने बढ़ा दी

भाभी जी घर पर है’ शो में शिल्पा के दो टूक जवाब लोगो ने खूब पसंद आता था। वही अब शिल्पा के बेहद हॉट अवतार को देखकर लोग को समझ नही आ रहा कि शिल्पा में इतना बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन कैसे आया

भाभी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर शिल्पा शिंदे ने घर-घर में अपनी जगह बना ली थी। इस किरदार ने शिल्पा को इतनी शोहरत दी कि लोग उन्हें उनके नाम से नहीं बल्कि अंगूरी भाभी के नाम से ही बुलाने लगे।

लेकिन क्या आपको पता है इस शो में दिखने वाली संस्कारी अंगूरी भाभी यानी कि शिल्पा शिंदे ने कुछ दिन पहले रिलीज हुई वेब सीरीज में ऐसे-ऐसे सीन दिए कि लोगों की आंखें खुली रह गईं।

संस्कारी बहू का रोल निभाने वाली शिल्पा ने अपनी छवि से उलट एकदम बोल्ड सीन्स दिए थे। ये सीन इतने ज्यादा बोल्ड थे कि शिल्पा शिंदे के अंगूरी भाभी किरदार उसके सामने एकदम फीका पड़ गया था।

शिल्पा शिंदे ने रानी मीरावती का किरदार निभाया। जिसमे वो राजा का ख्याल रखने के लिए नई-नई रानियां लेकर आती हुई दिखाई देती है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: