झारखंड: विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है की अगले 6 से 8 सप्ताह के अंदर आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, जिसे लेकर झारखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चेतावनी दी है कि हमें कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
ट्विटर के माध्यम से सीएम हेमंत सोरेन ने लोगो से कहा है कि साथियों, आज भले अपने राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या पूरे देश में सबसे कम है, भले ही हमारी रिकवरी 98 % से ज्यादा है, पर खतरा अभी टला नहीं है।
राज्य सरकार ने तीसरे लहर से लड़ाई हेतु तैयारियाँ पुख्ता कर ली है पर आप सब के सहयोग के बिना यह संभव नहीं होगा।
लॉकडाउन में भले ही छूट दी गई है पर आप कोरोना के गाइडलाइन का पालन पूरी सख्ती एवं मुस्तैदी से खुद भी करें और दूसरों को भी समझाएँ।
वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार हम तेजी से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पर भी कार्य कर रहे हैं। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अतः आप इसे पूरी तरह से निश्चिंत हो कर लगाएँ।