राँची: झारखंड के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राज्य एवं देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए रविंदर सिंह रिंकू ने कहा कि ‘रोग से दूर रहने के लिए योग बेहद जरूरी है और प्रत्येक दिन योग करने से एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार अपने अंदर होता है, इसलिए हर व्यक्ति को योग नियमित रूप से अपनाना चाहिए।’ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन भी रविंदर सिंह रिंकू ने हर रोज की तरह अपने दिन की शुरुआत योग से की।