चूहों ने कर दिया गजब कारनामा 2 क्विंटल गांजा कर दिया साफ, पुलिस ने किए थे जब्त

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मथुरा पुलिस के थाने में रखा 581 किलो गांजा चूहे खा गए। ये बात हम नहीं पुलिस की कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट कह रही है। मथुरा पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर बताया है कि माल खाने में रखा गया 581 किलो गांजा चूहे खा गए। गांजे की इतनी बड़ी खेप मथुरा पुलिस ने दो मामलों में जब्त की थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा, “चूहे छोटे जानवर हैं और उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है. चूहे से गांजे को बचाकर मुश्किल है.”

कोर्ट ने पुलिस से ड्रग्स के मामलों में सबूत के तौर पर उसे पेश करने के लिए कहा था.

जज संजय चौधरी ने एक आदेश में कहा कि जब अदालत ने पुलिस से ज़ब्त किए गए गांजे को सबूत के तौर पर पेश करने को कहा तो पुलिस ने बताया कि 195 किलोग्राम गांजे को चूहों ने ‘नष्ट’ कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस ने साल

2018 में 386 और 195 किलो गांजा पकड़ा था.

उन्होंने कहा कि पुलिस के पास इस तरह के मामलों से निपटने में महारथ नहीं थी क्योंकि चूहे बहुत छोटे थे.

उन्होंने कहा कि जब्त किए गए नशीले पदार्थ को चूहों से बचाने का एकमात्र तरीका यही था कि उसे दवा बनाने वाली कंपनियों और रिसर्च के लिए नीलाम कर दिया जाता.

कोर्ट ने पुलिस टीम को 26 नवंबर तक इस मामले में सबूत के साथ रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

Share Now

Leave a Reply