इमारत शारीया रांची:-
दारुल क़ज़ा इमारत शारीया रांची के क़ाज़ी शारीअत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने कहा है कि 11 जुलाई दिन रविवार को देश के विभिन्न स्थानों में ज़िल्हीज्जा महीने का चाँद आम तौर पर नज़र आया है, जिसकी तस्दीक हो चुकी है इसलिए 12 जुलाई दिन सोमवार को ज़िल्हीज्जा महीने की पहली तारीख है और 21 जुलाई दिन बुधवार को ज़िल्हीजजा महीने की दसवीं तारीख और ईदुल अज़हा का दिन है। यही फैसला मरकज़ी दारुल क़ज़ा इमारत शारीया फुलवारी शरीफ पटना का है।