RANCHI: भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस समय की सबसे बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से आ रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को यहां खेले जाने वाले टी20 मैच पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। यह मैच रांची के जेएससीए (झारखंड राज्य क्रिकेट संघ) स्टेडियम में होना है। दरअसल, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा तय मानकों के मुताबिक क्रिकेट खिलाड़ी राज्य की राजधानी में स्थित होटल रैडिसन ब्लू में ठहर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक होटल रैडिसन ब्लू 19 और 20 नवंबर को बुक है। बताया जा रहा है कि होटल में कमरा न मिलने की स्थिति में मैच को शिफ्ट किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक बिहार कैडर के एक आईएएस अधिकारी ने होटल रेडिसन ब्लू में 19 और 20 नवंबर को बुकिंग कराई है। सूत्रों की माने तो अधिकारी द्वारा 20 से 25 कमरे बुक करने का मामला सामने आ रहा है। जेएससीए के अधिकारी अधिकारी के लगातार संपर्क में हैं, लेकिन वह बुकिंग रद्द नहीं करने पर अड़े हैं। ऐसे में अगर होटल रेडिसन ब्लू में कमरा खाली नहीं है तो इस वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए स्टेडियम में खेले जाने वाले टी20 मैच को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है। जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड क्रिकेट संघ इस संबंध में होटल रेडिसन ब्लू से लगातार संपर्क में है, ताकि इस समस्या का समाधान किया जा सके।