डेस्क : ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा। जिसके बाद दोनों की शादी करा दी। यह घटना मरकच्चो प्रखंड के महुंगांय पंचायत के सोनेडीह गांव का है। प्रेमिका की शादी गैरागी गांव के राजेश यादव के साथ दो साल पहले हुई थी। वह हैदराबाद में मजदूरी करता था । ग्रामीणों के अनुसार अभी एक माह पहले ही वह हैदराबाद गया था। इसी का फायदा उठाकर प्रेमी अजय विवाहिता से मिलने उसके ससुराल गैरागी गया था। प्रेमिका अपने कमरे में अकेले सोती थी। तभी ग्रामीणों ने प्रेमी संग उसे पकड़ लिया।
ग्रामीण लोगो ने अजय के साथ मार पीट की इसके बाद लोगो के सुलह के बाद अजय को गॉव से हटा दिया गया ।