सुधा डेयरी ने दूध के भाव में 2 रुपए प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 11 अक्टूबर से प्रभावी होगी। सुधा डेयरी के अनुसार 1 किलो के पैकेट की कीमत 2 रुपए और आधा किलो के पैकेट में 1 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सुधा डेयरी के अन्य उत्पादों दही, पनीर समेत अन्य उत्पादों की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
सुधा ब्रांड का पैकेटबंद दूध प्रति लीटर 2-3 रुपए महंगा हाे गया है। फुल क्रीम वाला सुधा गाेल्ड दूध 58 रुपए से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हाे गया है। वहीं, सुधा शक्ति की कीमत 52 रुपए से बढ़ कर 54 रुपए हाे गई। इसी तरह सुधा हेल्दी और गाय के दूध की कीमत धनबाद में 47 रुपए से बढ़कर 49 रुपए प्रति लीटर हाे गई है। नई दरें 11 अक्टूबर से लागू हाेंगी।
शुक्रवार को पटना डेयरी प्रोजेक्ट इस संबंध में डेयरी की ओर से नया रेट जारी किया गया है. ऐसे में महंगाई की मार से परेशान लोगों की परेशानी अब और बढ़ गई. सीधा-सीधा अब इसका असर जेब पर ही होने वाला है।
इसके अलावा सुधा हेल्दी दूध के एक लीटर के पैक के लिए अभी 44 रुपये दे रहे हैं तो बढ़ने के बाद 46 रुपये देने होंगे. वहीं टी स्पेशल के एक लीटर के पैक के लिए अभी हम 43 रुपये दे रहे हैं तो 11 अक्टूबर से कीमत बढ़ने के बाद 45 रुपये चुकाने होंगे.
इस लिस्ट के अनुसार सुधा गोल्ड दूध के 1000 एमएल का पैकेट अब 56 रुपये की जगह 59 रुपये का आयेगा. वहीं सुधा गोल्ड के 500 एमएल का पैकेट अब 28 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा. इसी तरह अन्य पैकेटों की कीमतों भी वृद्धि की गयी है.
वहीं कंपनी का कहना है पैकेट में इतने जल्दी प्रिंट नही होने के वजह से इसलिए जब तक पाउच पर नया रेट नहीं जाता है तब तक इसी रेट लिस्ट के अनुसार लोगों को 11 अक्टूबर से बढ़ी कीमतों पर दूध खरीदना होगा.