अप्रैल महीने के पहले ही दिन आई खुशखबरी,LPG गैस सिलेंडर का दाम हुआ इतना सस्ता

महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को अब बड़ी राहत मिली है. महीने के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2023 को तेल विपणन कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों के बड़ी कटौती कर दी है. कंपनियों ने 92 रुपये की कमी एलपीजी सिलेंडर के रेट्स में की है. यह कमी कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स में की है.

इससे पहले 1 मार्च को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए का इजाफा किया गया था। इसके बाद दिल्ली में ये 2119.50 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इससे इसकी कीमत दिल्ली में 1103 रुपए हो गई।

दरअसल, सरकार ने मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं अब शनिवार को 92 रुपये की कटौती की गई है।

इस कटौती के बाद दिल्ली में ये 2028 रुपए पर आ गया है। हालांकि घरेलू LPG गैस ग्राहकों के लिए कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही हैं।

Share Now

Leave a Reply