रांची जगन्नाथ मंदिर का फर्श तेजी से हो रहा है गर्म,जांच करेंगी भूगर्भ वैज्ञानिक

रांची के एचइसी आवासीय परिसर स्थित भगवान जगन्नाथपुर मंदिर (Jagannathpur Temple) के गर्भगृह का फर्श अचानक गर्म होने लगा है. इतना गर्म हो जा रहा है कि जमीन पर घी रखते ही पिघल जा रहा है. यह देखकर मंदिर के पुजारी भी अचंभित हैं कि आखिर ऐसा हो कैसे रहा है. इसकी चर्चा पिछले दो-तीन दिनों से हो रही है. वहीं, खान विभाग के निदेशक ने जांच करने की बात कही है.

खुले पैर में यहां खड़ा रहना अब मुश्किल होने लगा है। अगर ज्यादा देर यहां नंगे पैर खड़े रहा जाये, तो तपन और बढ़ने लगती है। अचानक फर्श में यह गर्मी किस वजह से हो रही है इसे लेकर अबतक किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है। पुजारी भी परेशान हैं, आखिर ऐसा हो कैसे रहा है। इसकी चर्चा पिछले दो-तीन दिनों से तेज होने लगी है।

इस तपन को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, पुजारी और आश्था रखने वाले लोग इसे किसी अनहोनी से जोड़कर देख रहे तो कुछ लोगों का मानना है कि चट्टान के ऊपर बने इस मंदिर में कई जगह पत्थरों में दरारे आ रही है। दरारों से बारिश का पानी अंदर जा रहा है, गर्मी बढ़ने के साथ ही यह गर्म हो रहा है और आसपास के इलाकों को भी गर्म कर रहा है।

दिन में पांच से छह बार थोड़े-थोड़े अंतराल पर फर्श को स्पर्श कर देखा कि कहीं भ्रम तो नहीं हो रहा है. इसके बाद अन्य पुजारियों को भी इसकी जानकारी दी. जब सभी पुजारियों ने फर्श गर्म होने की बात स्वीकारी, तो इसकी जानकारी मंदिर कमेटी को दी गयी।

Share Now

Leave a Reply