Madhya Pardesh: इस दुनिया मे बाप-बेटी का रिश्ता कितना पवित्र माना जाता है, एक बाप अपनी बेटी को रानी बनाकर रखता है, उसके सारे अरमानो को पूरा करने के लिए अपनी ज़िंदगी लगा देता है, जहाँ एक ओर बाप- बेटी के पवित्र रिश्ते को लोग मिशाल के रूप में पेश करते है वही दूसरी ओर कुछ हैवान भी समाज मे नज़र आते है। दअरसल ये मामला ऐसे ही हैवान पिता का है जहाँ भोपाल का रहने वाला एक बाप ने अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया। व्यक्ति की उम्र 45 वर्ष है जिसपर आरोप है कि बाप अपनी बेटी के साथ बीते 3 सालों से दुष्कर्म कर रहा था। साथ ही बेटी को धमकी भी दी थी कि मुंह खोली तो मां और भाई को जान से मार देगा।
अपनी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब तीन साल पहले पहली बार उसके पिता ने रेप किया था, तब घर में कोई नहीं था। उस समय पिता ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसके भाई को जान से मार देगा।
पुलिस ने बताया कि जब उस हैवान पिता ने पहली बार पीड़िता का रेप किया तो वह नाबालिग थी। अपने पिता की हैवानियत से परेशान लड़की ने पिता को बेनकाब करने की ठानी और अपनी मां और दो अन्य लोगों को सारी बात बता दी। पीड़िता ने भोपाल में ऐशबाग पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी पर POCSO एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।