दुमका : घटना बुधवार की देर रात की है जहाँ मुफस्सिल और शिकारीपाड़ा थाना की सीमा पर झिलमिली गांव के पास अपराधियों ने एक चौकीदार शबीर की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद चौकीदार की बाइक लेकर फरार हो गए।चौकीदार मुफस्सिल थाना में पदस्थापित था। वर्दी में ही खून से लतपथ सुबह उसकी लाश मिली।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।