बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का झारखंड में दिखेगा असर, झारखंड में कल से फिर भारी बारिश की संभावना

रांची : झारखण्ड में कल से फिर भारी बारिश होने के आसार हैं। अगले दो दिनों तक झारखंड के पश्चिमी जिलों में लगातार बारिश होने के संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण डाल्टनगंज, गढ़वा, चतरा, कोडरमा और लोहरदगा के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

इसका असर राज्य में सोमवार से ही देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रांची में दिन भर हल्के मध्यम दर्जे के साथ बादल छाए रहें। इसके साथ आज दो बार मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ दोपहर से बारिश हो रही है।

Share Now

Leave a Reply