Jamshedpur: घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र के लावजोड़ा गांव की है, जहाँ एक ही गाँव के रहने वाले युवक और युवती का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ। युवक की पहचान जयदेव महतो (20) और युवती की नाबालिग श्यामली गोराई (17) के रूप में हुई है, दोनों की लाश शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटकती मिली। दोनों का शव रस्सी के सहारे पेड़ पर लटक रहा था। ग्रामीणों ने जब पेड़ पर लटकता हुआ शव देखा जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई, युवक-युवती का शव लटकता देख इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।