PATNA: कुछ लोग अपनी कई तरह की हरकतों से सुर्खियों में आ जाते है ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहाँ अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले विधायक जी इस बार अपनी हरकत के कारण सुर्खियों में हैं।
मामला यह है कि भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल तेजस ट्रेन में पटना से दिल्ली तक का सफर कर रहे थे। ट्रेन के कोच ए-1 में सवार विधायक जी पटना से तो ठीक ठाक चले थे पर जैसे ही विधायक जी ने कोईलवर पार किया वैसे ही विधायक जी अपने सारे कपड़े उतार कर अंडरवेयर और बनयान में आकर ट्रैन में इधर उधर घूमना शुरू कर दिया। जब यात्रियों ने उन्हें इस हालत में देखा तो उन्होंने उन्हें टोका, जिसके बाद यात्रियो का टोकना विधायक जी को अच्छा नही लगा और वे यात्रियों पर ही भड़क गए और मिली जानकारी के अनुसार वे यात्रियो से बदसलूकी करने लगे।
मामला की जानकारी रेलवे विभाग तक पहुँची जिसके बाद आरपीएफ और टीटीई ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया।
मामला सोशल मीडिया तक भी पहुँच गया जहाँ विधायक जी का फोटो खूब वायरल हो रहा है और तरह तरह की टिप्पणी भी हो रही है इसी बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधायक की इस हरकत को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार से गोपाल मंडल के इन हरकतों के लिए इस्तीफा लेने की बात कही है।
इधर विधायक जी का कहना है, कि यात्रा के दौरान उनकी पेट खराब थी, पेट खराब होने के वहज से उन्हें काफी परेशानी हो रही थी, इसलिए वे अंडरवियर और बनियान में टहल रहे थे।