नगर निकाय में होने वाले चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी 19 नगर निकायों के लिए आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है. नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के लिए सबसे मुश्किल काम आरक्षण का निर्धारण ही था.
तीन चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 156 नगर पालिका में 10 अक्टूबर को वोटिंग होगी । मतगणना 12 अक्टूबर को होगी। दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर को वोट पड़ेंगे। काउंटिंग 22 अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण के तारीख की घोषणा छठ बाद होगी ।
वहीं आपको बता दे कि 19 नगर निगम में सात में पिछला आरक्षण लागू रहेगा। आयोग के अनुसार पटना, आरा, गया, छपरा, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर नगर निगम में 2017 का आरक्षण ही लागू रहेगा। इसमें 2027 में परिवर्तन होगा। 19 नगर निगम में 9 नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है। आरा, दरभंगा, पटना, बेगूसराय, बेतिया और सासाराम में महिला मेयर और डिप्टी मेयर होंगी।
पटना में डिप्टी मेयर महिला पिछड़ा वर्ग के लिए है वहीं, मेयर सामान्य वर्ग के लिए है। बाकी पांचों में मेयर और डिप्टी मेयर सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। 248 नगरपालिकाओं में से फिलहाल 224 में ही चुनाव कराए जाएंगे।