ब्रेकिंग: कोलकाता में व्यापारी के घर ED की छापेमारी,मिले भारी मात्रा में कैश गिनने के लिए मंगाई गई मशीन..

ब्रेकिंग: कोलकाता में व्यापारी के घर ED की छापेमारी,मिले भारी मात्रा में कैश गिनने के लिए मंगाई गई मशीन..

शिक्षक घोटाला, पशु तस्करी और कोयला घोटाला मामले में सीबीआई के अलावा ईडी और सीआईडी पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार (10 सितंबर) सुबह ईडी की टीम ने कोलकाता में चार जगह छापेमारी की। माना जा रहा है कि यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर की गई।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जानकारी के मुताबिक, आज तलाशी अभियान में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत कोलकाता के 6 परिसरों में मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन से संबंधित जांच के सिलसिले में अब तक 7 करोड़ रुपये नकद मिले, राशि की गणना की जा रही है अभी तक चालू है.

मतगणना के रूप में लाई गई करेंसी काउंटिंग मशीन अभी भी जारी है। अब तक सात करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं.

कारोबारी के आवास पर ईडी की छापेमारी के बीच इलाके में केंद्रीय बलों को भारी मात्रा में तैनात किया गया है। यह तलाशी उन कारोबारियों पर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है जिन पर ईडी को धनशोधन में शामिल होने का संदेह है।

यो यो हनी सिंह का हुआ तलाक, पत्नी को दिए इतने रुपये , पूरी खबर पढ़े

कोलकाता में छापेमारी के बाद 7 करोड़ रुपये से अधिक नकद जब्त किया है. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ‘E-Nuggets’ नाम के गेमिंग ऐप और इसके प्रमोटर आमिर खान के आधा दर्जन स्थानों पर तलाशी ली गई.

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अब तक परिसर में सात करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी नकदी मिली है और राशि की गिनती अभी जारी है. फरवरी 2021 में कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ कोलकाता पुलिस की एफआईआर के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था.

अनन्या पांडेय ने इटली में पार की बोल्डनेस की हदें,शेयर कर दी बिकिनी फोटोज़,फैन्स ने किए ऐसे कमेंट, देखे Pic

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आधी रात पहुंचे PMCH,लगाई जमकर फटकार देखें वीडियो

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती के साथ तस्वीर,यूं लूट रही है प्यार,फैंस कर रहे ये डिमांड,देखे ये PIC

Share Now

Leave a Reply