Apple के बॉक्स मे चार्जर नही देने पर ग्राहक ने उठाया ऐसा कदम,कंपनी को हुआ इतना बड़ा नुकसान

एप्पल आईफोन दुनिया भर में काफी पसंद किए जाते हैं और इसकी वजह है इन में दिए जाने वाले फीचर्स और इसका दमदार डिजाइन और कैमरा. आपको बता दें कि एप्पल आईफोन मार्केट के सबसे हाईटेक फीचर्स ऑफर करता है लेकिन जब ग्राहक इसे खरीदते हैं तो उन्हें चार्जर बॉक्स में नहीं दिया जाता है बल्कि ग्राहकों को इससे अलग से खरीदने का ऑप्शन दिया जाता है।

ऐसा ही मामला ब्राजील से सामने आया है जहां एक युवक को एप्पल के फोन में चार्जर नही मिलने पर वह कोर्ट पहुंच गया।

ब्राजील की कोर्ट ने कंपनी पर 10 करोड़ RBL (लगभग 150 करोड़ रुपये) का हर्जाना लगाया है. इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया गया है कि कंपनी को ब्राजील में फोन के साथ बॉक्स में चार्जर भी देना होगा. Sao Paulo स्टेट कोर्ट ने ऐपल के खिलाफ केस में यह फैसला सुनाया है.

कंपनी के खिलाफ केस एसोसिएशन ऑफ बारोअर्स, कंज्यूमर्स और टैक्सपेयर्स ने किया था. एसोसिएशन का कहना था कि कंपनी बिना चार्जर के फ्लैगशिप फोन्स को बेचकर गलत प्रैक्टिस कर रही है. वहीं ऐपल ने कहा है कि वजह एस फैसले के खिलाफ अपील करेगा.

मोहम्मद शमी की पत्नी का आरोप रेलवे TTE ने की बदसलूकी,मोबाइल भी फेंका

दरअसल कंपनी काफी समय से अपने बॉक्स में चारजर नहीं ऑफर कर रही है. कोर्ट के जज ने बताया कि एप्पल आईफोन के साथ चार्जर का ऑफर करके ग्राहकों को मजबूर कर रही है कि वह फोन के साथ एक अन्य एप्पल प्रोडक्ट भी खरीदें जो कि गलत है. या कोई पहला मौका नहीं है जब एप्पल पर इस मामले में कदम ना उठाए गए हो.

जब भी ग्राहक एप्पल का कोई भी फोन खरीदते हैं तो उन्हें सब कुछ ऑफर किया जाता है लेकिन उसमें एक चारजर नहीं होता है और चार्जर को स्टोर से ही खरीदना पड़ता है या फिर ऑनलाइन मंगवाना पड़ता है जिसकी कीमत ही काफी ज्यादा होती है और यह नॉर्मल चारजर की तुलना में कहीं ज्यादा महंगा होता है।

बिहार की छात्रा बनी B.Tech चाय वाली खोल ली अपनी दुकान, देखें video

एक सख्श ने लेवी की पुरानी जीन्स को 76000$ में खरीदी,भारतीय रुपयों में 7 करोड़ के करीब,देखें फोटोज

Share Now

Leave a Reply