दानापुर के जेपी सेतु के पाया से टकराया नीतीश कुमार का स्टीमर,बाल-बाल बचे सीएम

दानापुर के नासरीगंज गंगा घाट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीब सुबह 11.05 बजे काफिला पहुंचा। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के स्टीमर पर मुख्यमंत्री और जल संसाधन के साथ आलाधिकारियों समेत 50 लोगों के सवार होने के बाद करीब 11.15 बजे स्टीमर रवाना हुई। यहां से करीब 3 किमी का सफर तय करने के बाद स्टीमर के प्रोपेलर (पंखी) में कचरा फंस गया।

मिली जानकारी के अनुसार घाटों का जायजा लेने के दौरान मुख्‍यमंत्री को लेकर जा रहा स्‍टीमर गंगा में बने पुल के खंभे से टकराया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्‍टीमर पर सवार सीएम समेत कई अफसर भी सवार थे। स्‍टीमर को भी इस हादसे में नुकसान पहुंचा है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा दीघा के पास जेपी सेतु के पास हुआ। स्टीमर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई लोग सवार थे। अचानक स्टीमर नियंत्रण में नहीं रहा और वह खंभे से जाकर टकरा गया। हालांकि, इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी।

मोहम्मद शमी की पत्नी का आरोप रेलवे TTE ने की बदसलूकी,मोबाइल भी फेंका

पटना के ज्‍यादातर छठ घाट खतरनाक बने हुए हैं। आम तौर पर दशहरा के पहले ही गंगा का जलस्‍तर घटने लगता है। इसके साथ ही घाट खाली होते जाते हैं। प्रशासन घाटों की सफाई कराता है और छठ पूजा संपन्‍न होती है। लेकिन इस बार उलटा हो रहा है। दशहरा के बाद लगातार ही गंगा का जलस्‍तर बढ़ते जा रहा है।

एक सख्श ने लेवी की पुरानी जीन्स को 76000$ में खरीदी,भारतीय रुपयों में 7 करोड़ के करीब,देखें फोटोज

Share Now

Leave a Reply