Ranchi: झारखंड में वैक्सीन की कमी हो गई थी जिसको देखते हुए सोमवार को केंद्र सरकार ने झारखंड को वैक्सीन उपलब्ध कराई है। केंद्र सरकार ने झारखंड को कोविशिल्ड का 257790 डोज उपलब्ध कराया है। वैक्सीन के आ जाने से अब शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीका लग सकेगा। मंगलवार से सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविशिल्ड का टीका लगेगा। वहीं दूसरी ओर कोविशिल्ड का डोज राज्य के विभिन्न जिलों में वितरित किया गया है। आपको बताते चले के सबसे ज्यादा टीका राँची को मिला है।
रांची को कुल 22200 वैक्सीन प्राप्त हुए हैं। धनबाद को 21190 डोज भेजा गया है। इसी तरह अन्य जिलों में भी वैक्सीन का डोज भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि वैक्सीन के नहीं होने से राज्य के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा था। जिस कारण लोग निराश होकर वैक्सीनेशन सेंटर से वापस लौट रहे थे।