विधायक राजेश कच्छप ने धुर्वा में नाली का शिलान्यास किया ।

रांची :- तिरिल बस्ती में धुवाॅ प्रखंड अध्यक्ष रंजन यादव के अध्यक्षता में विधायक खिजरी विधानसभा राजेश कच्छप शुभ हाथों से नाली का शिलान्यास किया गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित धुवाॅ प्रखंड उपाध्यक्ष रवि कुमार साहनी , धीरेंद्र सिंह बम बम , कर्म देव सिंह, रंजन झा जी , राज किशोर प्रसाद उर्फ बाबू , परमेश्वर सिंह , राकेश चौधरी, बबलू सिंह, अरुण सिंह, राजीव रंजन जेएमएम, वार्ड 38 पार्षद दीपक लोहरा, विधायक प्रतिनिधि अनिल श्रीवास्तव ,अन्य धुवाॅ प्रखंड कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: