राँची में काशी फूल की सुंदरता लोगो को कर रही है आकर्षित

RANCHI: चान्हो और मांडर प्रखंड के सिमाने पर स्थित टेढ़ा पुल के समीप एक बड़े मैदान में एनएच किनारे काशी के फूल उग गए है, जो आने जाने वालों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।सफेद और लंबे लंबे उगे इस फूल पर नजर पड़ते ही मन गदगद हो जाता है,और यह फूल अनायास ही अपनी ओर आकर्षित करता है। गांवो में मान्यता है की काशी फूल के उगते ही बरसात खत्म हो जाता है,अर्थात बारिश रुक जाती है,हालांकि इस साल लगातार हो रही बारिश इस कहावत से इतेफाक नही रखता, लेकिन काशी फूल की सुंदरता तो सबको आकर्षित कर रहा है। आने जाने वाले लोग यहां रुक कर सेल्फी लेते देखे जा सकते है।

Share Now

Leave a Reply