RANCHI: झारखण्ड की राजधानी रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र से गुरुवार की शाम को एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग अपने दोस्त से मिलने गई थी, वहाँ नाबालिग के साथ आधा दर्जन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में मांडर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चारों नाबालिग हैं। वहीं तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।