तेजस्वी यादव ने 20 लाख नौकरी के वादे पर कह,जिनको विश्वास नहीं वो कुछ दिन रुकें और फिर देखें
एक बैठक होगी। दोनों साथ जाएंगे (उनसे मिलने के लिए): बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पटना में यह पूछे जाने पर कि क्या राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे।
वहीं तेजस्वी यादव से जब 20 लाख नौकरियों के वादे पर पूछा गया तो उन्होंने कहा जो लोग इस पर विश्वास नहीं करते हैं उन्हें इंतजार करने और देखने की जरूरत है। यह जरूर होगा। कोई जो कुछ भी कहेगा उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हम सरकार में हैं और यह हमारी प्रतिबद्धता है।
Yes, once she comes back there will be a meeting. Both of them will go together (to meet her): Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav, in Patna when asked if RJD chief Lalu Prasad Yadav and Bihar CM Nitish Kumar will meet Congress interim president Sonia Gandhi together, in Delhi pic.twitter.com/4JW4LD5smK
— ANI (@ANI) September 12, 2022
दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि एयरपोर्ट पर कहा कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार दोनों साथ दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता विपक्ष को एकजुट करेंगे. तेजस्वी का दावा है कि हम लोगों ने नौकरी और रोजगार का जो वादा किया है उसे किसी भी सूरत में पूरा करेंगे. जिसको जो बोलना है वो बोले. किसी के बोलने पर हम लोग ध्यान नहीं देते. हम लोग अपने वादों को पूरा करने वालों में हैं.
JSSC ने 10 वीं पास के लिए निकाली बंपर वेकैंसी, ऐसे कर सकते है आवेदन
बीते दिनों नीतीश कुमार दिल्ली में कई वरिष्ठ विपक्षी नेताओं से इस बाबत मुलाकात कर चुके हैं। तेजस्वी यादव ने बताया कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के मुद्दे पर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।